Advertisement
29 January 2018

शिवसेना का तंज, भाजपा को दूसरे ग्रह से लाने पड़ सकते हैं सहयोगी

google

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि यदि भाजपा महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने साथी दलों के साथ आपसी समझ के आधार पर काम नहीं करती है तो उसे दूसरे ग्रह के सहयोगी लाने पड़ सकते हैं। शिवसेना की यह टिप्पणी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगुदेशम के नेता एन चंद्राबाबू के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने भाजपा से अलग होने के संकेत दिए हैं।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज प्रकाशित संपादकीय में कहा है कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के प्रति ईमानदार नहीं है। इसमें कहा गया है कि भाजपा को गठबंधन के लिए भारत में कोई पार्टी नहीं मिलेगी और उसे इसके लिए दूसरे ग्रह से किसी को लाना होगा।

संपादकीय में कहा गया है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में पार्टी की सही तस्वीर सामने आ जाएगी और तथाकथित मोदी लहर के असर का पता भी चल जाएगा। शिवसेना ने कहा कि हमने महाराष्ट्र में उन्हें काफी सम्मान दिया पर वे हमारे प्रति ईमानदार नहीं रहे। यहां तक कि शिरोमणि अकाली दल भी गठबंधन में असहज है। ऐसे में जब कोई इस मुद्दे पर बोलने के लिए तैयार नहीं है तो शिवसेना ने भाजपा के व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shivsena, bjp, allies, another, planet, saamana
OUTLOOK 29 January, 2018
Advertisement