Advertisement
20 January 2022

गोवा: चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, विधायक विल्फ्रेड ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विल्फ्रेड ने बुधवार को गोवा विधानसभा की सदस्यता के साथ-साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया। बीजेपी की ओर से राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा किए जाने से पहले विल्फ्रेड ने पार्टी का साथ छोड़ दिया।

बता दें कि विल्फ्रेड 2017 में नुवेम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। हालांकि, जुलाई 2019 में पार्टी के नौ अन्य विधायकों के साथ वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

विल्फ्रेड ने पत्रकारों से कहा, मैंने आगामी चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने के लिए राज्य विधानसभा के साथ-साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement

बता दें कि गोवा में एक ही चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे। राज्य में 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे। चुनाव के लिए 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी। 29 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी, वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP MLA, Wilfred D'Sa, resigns, Goa Assembly, quits party, state polls
OUTLOOK 20 January, 2022
Advertisement