महबूबा को समर्थन को लेकर भाजपा ने अभी नहीं खोले पत्ते
गौरतलब है कि राज्य में पीडीपी और भाजपा गठबंधन के तौर पर सरकार चला रहे हैं। गठबंधन के तहत मुख्यमंत्री पीडीपी से और उपमुख्यमंत्री भाजपा से हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा का कहना है कि आज होने वाली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। वहीं उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह का कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर फैसला करेगा। जो भी हो लेकिन पीडीपी ने जिस तरह से महबूबा को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है उसमें भाजपा की सहमति जरूरी है। क्योंकि भाजपा के गठबंधन से ही राज्य में सरकार चल रही है।
उधर पीडीपी नेताओं ने साफ कर दिया है कि महबूबा मुफ्ती ही विधायक दल की नेता होंगी और राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम पेश किया जाएगा। पीडीपी सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग का कहना है कि महबूबा ही सईद साहब की उत्तराधिकारी हैं। इसलिए मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम पेश किया जाएगा।