Advertisement
17 February 2017

भाजपा की नजर राष्‍ट्रपति चुनाव पर : भाकपा

google

अनजान ने भाषा से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आगामी जुलाई में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव का परिणाम तय करने के लिहाज से बेहद अहम होंगे।

भाजपा दरअसल,  राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठाना चाहती है। इस वक्त भाजपा को राष्‍ट्रपति चुनाव में अपना प्रत्याशी जिताने के लिये विधायकों के करीब दो लाख मतों की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव के परिणाम राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजों पर निर्णायक असर डालेंगे,  लिहाजा भाजपा के मंसूबों की कामयाबी के लिये इन राज्यों में उसका चुनाव जीतना बेहद जरूरी है।

Advertisement

भाकपा नेता ने कहा कि यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के तमाम मंत्री उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को जीने-मरने की लड़ाई के तौर पर लेते हुए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाकपा, भाजपा, राष्‍ट्रपति चुनाव, अतुल अंजान, पीएम मोदी, bjp, atul anjan, president election, pm modi
OUTLOOK 17 February, 2017
Advertisement