भाजपा की नजर राष्ट्रपति चुनाव पर : भाकपा
अनजान ने भाषा से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आगामी जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम तय करने के लिहाज से बेहद अहम होंगे।
भाजपा दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठाना चाहती है। इस वक्त भाजपा को राष्ट्रपति चुनाव में अपना प्रत्याशी जिताने के लिये विधायकों के करीब दो लाख मतों की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव के परिणाम राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर निर्णायक असर डालेंगे, लिहाजा भाजपा के मंसूबों की कामयाबी के लिये इन राज्यों में उसका चुनाव जीतना बेहद जरूरी है।
भाकपा नेता ने कहा कि यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के तमाम मंत्री उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को जीने-मरने की लड़ाई के तौर पर लेते हुए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाषा