Advertisement
06 March 2023

संगमा को भाजपा के समर्थन पर कांग्रेस का कटाक्ष: ‘भाजपा की वाशिंग मशीन’ तेजी से चल रही है

कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोनराड संगमा का समर्थन किए जाने को लेकर सोमवार को कटाक्ष किया कि ‘भाजपा की वाशिंग मशीन’ तेज गति से चली रही है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव से पहले संगमा के नेतृत्व वाली सरकार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बोले गए तीखे हमलों से जुड़े वीडियो साझा करते हुए यह आरोप भी लगाया कि नतीजे आने के बाद अब भाजपा को स्मृतिलोप हो गया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अनुसार मेघालय में कोनराड संगमा की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार हुआ करती थी। अब मुझे लगता है कि भाजपा को स्मृतिलोप हो गया है और वह उनके साथ हाथ मिला रही है। मेघालय इससे बेहतर का हकदार है।’’ रमेश ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘भाजपा की वाशिंग मशीन तेजी से चल रही है।’’

Advertisement

 उल्लेखनीय है कि भाजपा ने मेघालय में संगमा की अगुवाई में बनने वाली सरकार का समर्थन करने का फैसला किया था। वह विधानसभा चुनाव अकेले लड़ी थी।

मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीटों पर मतदान हुआ था। गत बृहस्पतिवार को चुनाव परिणाम आए, जिनमें संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

एनपीपी के अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 2018 के चुनाव में वह केवल छह सीटें जीत सकी थी। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच जबकि भाजपा ने दो सीट पर जीत हासिल की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, BJP's support, Sangma, 'BJP's washing machine'
OUTLOOK 06 March, 2023
Advertisement