Advertisement
01 October 2024

हरियाणा में भाजपा के ‘जुमले’ काम नहीं करेंगे: अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी

अंबाला से कांग्रेस के सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘जुमले’ काम नहीं करेंगे क्योंकि लोगों ने पिछले 10 साल में उनके वादों की हकीकत देख ली है।

सांसद ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी। चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने वादों को पूरा किया है, वह भाजपा की तरह नहीं है।

चौधरी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘भाजपा के ‘जुमले’ काम नहीं करेंगे क्योंकि लोगों ने उनके वादों की वास्तविकता देख ली है। आज किसान, युवा, महिलाएं, मजदूर समेत समाज के सभी वर्ग कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना चाहते हैं और हमारी पार्टी चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP's 'jumlas', Haryana, Ambala Congress MP, Varun Chaudhary
OUTLOOK 01 October, 2024
Advertisement