यूपी में दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव, 23 सितंबर को डाले जाएंगे वोट
उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार (29 अगस्त) को चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। आयोग ने जानकारी दी कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी होगी जबकि मतदान और वोटों की गिनती 23 सितंबर को ही होगी। दरअसल, दोनों सीटें राज्यसभा सदस्यों द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थीं।
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बधरघाट सीट पर भी उपचुनाव की तारीख की घोषणा की है।
नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। वहीं, नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। बता दें कि सपा के राज्यसभा सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरजा शेखर, सुरेंद्र सिंह नागर ने इस्तीफा दिया था। इसके साथ ही सपा नेता रहे संजय सेठ ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया था। पार्टी से इस्तीफे के बाद तीनों नेता बीजेपी में शामिल हुए थे।