ओवैसी की तस्वीर वाला केक काट राज ठाकरे ने मनाया जन्मदिन
मध्य मुंबई के दादर स्थित राज ठाकरे के आवास कृष्ण कुंज में सोमवार को समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ठाकरे का स्वागत किया। उसी समय कुछ समर्थक हैदराबाद से सांसद ओवैसी की तस्वीर वाला केक ले आए जिसे उनके आग्रह पर मनसे प्रमुख ने काट कर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इस मामले पर एआईएमआईएम ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। राज्य में ओवैसी की पार्टी के विधायक वारिस पठान ने केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राज ठाकरे इससे पहले भी इस तरह के विवाद पैदा कर चुके हैं।
साल 2008 में ठाकरे ने इसी प्रकार से 'भैया' लिखा हुआ एक केक काट कर विवाद को जन्म दिया था। यह वही समय था जब मुंबई में यूपी-बिहार के लोगों के रहने के खिलाफ राज ठाकरे लगातार बयान देकर एक प्रकार से आंदोलन चला रहे थे। दोनों ही नेता अपने-अपने विवादास्पद बयानों के साथ ही एक दूसरे के खिलाफ बयान देने के लिए भी प्रसिद्ध हैं। इस साल के आरंभ में ओवैसी ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि उनके गले पर चाकू रखे जाने पर भी वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे। इसपर राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ओवैसी महाराष्ट आ जाएं, मैं गले पर चाकू रखूंगा।