Advertisement
14 June 2016

ओवैसी की तस्वीर वाला केक काट राज ठाकरे ने मनाया जन्मदिन

साभार एनडीटीवी

मध्य मुंबई के दादर स्थित राज ठाकरे के आवास कृष्ण कुंज में सोमवार को समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ठाकरे का स्वागत किया। उसी समय कुछ समर्थक हैदराबाद से सांसद ओवैसी की तस्वीर वाला केक ले आए जिसे उनके आग्रह पर मनसे प्रमुख ने काट कर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इस मामले पर एआईएमआईएम ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। राज्य में ओवैसी की पार्टी के विधायक वारिस पठान ने केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राज ठाकरे इससे पहले भी इस तरह के विवाद पैदा कर चुके हैं।

 

साल 2008 में ठाकरे ने इसी प्रकार से 'भैया' लिखा हुआ एक केक काट कर विवाद को जन्म दिया था। यह वही समय था जब मुंबई में यूपी-बिहार के लोगों के रहने के खिलाफ राज ठाकरे लगातार बयान देकर एक प्रकार से आंदोलन चला रहे थे। दोनों ही नेता अपने-अपने विवादास्पद बयानों के साथ ही एक दूसरे के खिलाफ बयान देने के लिए भी प्रसिद्ध हैं। इस साल के आरंभ में ओवैसी ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि उनके गले पर चाकू रखे जाने पर भी वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे। इसपर राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ओवैसी महाराष्ट आ जाएं, मैं गले पर चाकू रखूंगा।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुंबई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, राज ठाकरे, असदुद्दीन ओवैसी, जन्मदिन, एआईएमआईएम, तस्वीर, केक, विवाद, दादर, कृष्ण कुंज, पार्टी कार्यकर्ता, हैदराबाद, वारिस पठान, Cake, Image, AIMIM, Asaduddin Owaisi, Birthday, MNS, Raj Thackeray, Krishna Kunj, Dadar, Waris Pathan
OUTLOOK 14 June, 2016
Advertisement