Advertisement
18 February 2024

किसानों की मांगों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है केंद्र: भाजपा नेता सुनील जाखड़

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के मुद्दों से भली-भांति परिचित है और किसान नेताओं एवं केंद्र के बीच जारी बातचीत से निश्चित रूप से कोई ‘‘प्रभावी’’ समाधान निकलेगा।

जाखड़ ने जारी एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि हमारे किसानों की मांगें और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और उनका समाधान आपसी समझ और बातचीत के माध्यम से किया जाना आवश्यक है।’’

उन्होंने दोहाराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के लिए किसान राष्ट्रीय विकास पथ के अहम स्तंभों में से एक हैं।

Advertisement

जाखड़ ने कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए कि निहित स्वार्थ वाले लोग अपने तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए निर्दोष किसानों का दुरुपयोग न कर सकें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: completely sensitive, Farmers Protest, demands of farmers, BJP leader Sunil Jakhar
OUTLOOK 18 February, 2024
Advertisement