"पार्टी माँ समान... अपने परिवार को साथ रखने में असफल रहा", जानिए- चिराग ने चाचा को लिखे पत्र में क्या कहा
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता और सांसद चिराग पासवान को अपनी हीं पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया। सूरजभान सिंह को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके बाद चिराग पासवान ने बड़ा कदम उठाया है। चाचा पशुपति पारस समेत पांचों सांसदों को पार्टी से हीं निकाल दिया है।
वहीं, अब चिराग पासवान ने इस पूरे मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी है और चाचा पशुपति पारस के नाम लिखा पुराना खत सोशल मीडिया पर साझा किया है। चिराग ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, "पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए किए मैंने प्रयास किया लेकिन असफल रहा।पार्टी माँ के समान है और माँ के साथ धोखा नहीं करना चाहिए।लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूँ। एक पुराना पत्र साझा करता हूँ।"
पढ़िए, चिराग ने अपने चाचा के नाम लिखे एक पुराने पत्र में क्या कहा है...