Advertisement
15 June 2018

किसानों के कर्जमाफी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, जल्द करेंगे ऐलानः कुमार स्वामी

ANI

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार किसानों की कर्ज माफी की रुपरेखा पर काम कर रही है। इस मुद्दे पर सरकार प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस पर फैसला लेगी।

उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है, ‘प्‍यारे किसानों कर्ज माफी को लेकर कोई गलतफहमी न रहे। मैं इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं यह सुनिश्‍चित करना चाहता हूं कि अधिकतम किसानों को वैज्ञानिक तरीके से लाभ मिलेगा। मैं इसके लिए काम कर रहा हूं और जल्‍द ही घोषणा करूंगा।‘

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ दिनों बाद बेंगलुरु में कुमारस्‍वामी कृषक समूह के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा था कि कर्ज माफी के अपने वादे को निभाएंगे। कर्नाटक चुनाव के दौरान कुमारस्‍वामी के चुनावी अभियान का मुख्‍य मुद्दा किसानों की कर्ज माफी का था।

Advertisement

अपनी तीन दिनों के कार्यकाल में बीएस येदियुरप्पा ने किसानों का कर्ज़ माफ करने की घोषणा की थी लेकिन तीन दिन के बाद ही फ्लोर टेस्ट में विफल रहने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। कुमारस्वामी के सीएम बनने के बाद भाजपा लगातार उन पर किसानों के कर्जमाफी का दबाव बना रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CM, Kumaraswanmy, farm, loan, waivers, modalities, karnataka
OUTLOOK 15 June, 2018
Advertisement