Advertisement
17 February 2024

जयंत चौधरी के इंडिया गठबंधन से बाहर होने पर पहली बार बोले सीएम नीतीश कुमार, जानिए क्या कहा

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' गठबंधन में उथल पुथल मची हुई है। कई बड़े नेता गठबंधन से जा चुके हैं, यूपी में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल भी बीजेपी के साथ चली गई है। ऐसे में विपक्ष की लड़ाई कमजोर पड़ती दिख रही है। जयंत के इंडिया गठबंधन से दूर होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि आखिर वो क्यों इस गठबंधन को छोड़कर गए हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के ‘इंडिया’ गठबंधन से दूर होने पर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "हमने तो बहुत कोशिश की थी... हम नाम भी दूसरा दे रहे थे। यह (इंडिया गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था... हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे।

मोदी सरकार के खिलाफ इंडिया गठबंधन की नींव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी थी और सबसे पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में उन्होंने ही प्रमुख भूमिका निभाई थी, लेकिन इस गठबंधन को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब नीतीश कुमार ही इससे अलग हो गए और एक बार फिर बीजेपी के पाले में चले गए. इसके बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भी एनडीए के साथ जाने का एलान कर दिया है. जयंत के जाने से यूपी में सपा और इंडिया गठबंधन को करारा झटका लगा है तो वहीं, बीजेपी पश्चिमी यूपी में और मजबूत हो गई है.

Advertisement

एक तरफ जहां बीजेपी पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में जुटी हुई है वहीं इंडिया गठबंधन में अब तक सीटों को लेकर भी फैसला नहीं हो पाया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। पंजाब में भी स्थिति साफ नहीं है। यूपी में जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो गए हैं। सपा-कांग्रेस में भी सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि इंडिया गठबंधन अब सिर्फ नाम का ही गठबंधन रह गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CM Nitish Kumar, Jayant Chaudhary, exit from India alliance
OUTLOOK 17 February, 2024
Advertisement