Advertisement
22 December 2024

सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि राज्य में सुरक्षा का माहौल बेहतर है और लोगों को कानून-व्यवस्था पर विश्वास है। आदित्यनाथ के इस बयान के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जब ‘‘योगीराज में चारों तरफ जंगलराज का माहौल है तो मुख्यमंत्री योगी पता नहीं किस मुंह से कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे कर रहे हैं?’’

मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह कहते सुने जा रहे हैं, ‘‘प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बेहतर है, लोगों को कानून-व्यवस्था पर विश्वास है।’’ योगी ने कहा, “इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश को 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं...!’’ मुख्यमंत्री के इस ‘पोस्ट’ के दो घंटे के भीतर ही सपा ने वाराणसी और चित्रकूट जिले में हुई आपराधिक घटनाओं की खबरों को ‘एक्स’ पर साझा किया।

अखिलेश ने सपा के इस ‘पोस्ट’ को अपने आधिकारिक ‘एक्स अकाउंट’ पर साझा किया जिसमें कहा गया है, ‘‘यह है मुख्यमंत्री योगी की शर्मनाक और ध्वस्त कानून-व्यवस्था, जिसका डंका वह भरे मंचों से पीटते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘योगीराज में चारों तरफ सिर्फ लूटपाट, गुंडई, अराजकता, हत्या और अपहरण जैसे जंगलराज का माहौल है और पता नहीं मुख्यमंत्री योगी किस मुंह से कानून-व्यवस्था बेहतर होने के दावे करते हैं?”

Advertisement

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी के राज में पुलिस, भाजपा नेताओं और लुटेरों की मिलीभगत है। लूट का माल सब में आपस में बंटता है और यह किस रंग के झोले में मुख्यमंत्री योगी तक जाता है, मुख्यमंत्री योगी बताएं? मुख्यमंत्री योगी यह भी बताएं (कि वह) इस लुटेरे गिरोह के ‘सीईओ’ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हैं या ‘ट्रेनर’ (प्रशिक्षक) ?’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CM Yogi Adityanath, law and order of UP, Akhilesh Yadav, questions
OUTLOOK 22 December, 2024
Advertisement