Advertisement
19 September 2019

ढाई साल पूरे होने पर सीएम योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, अखिलेश बोले- मनाया जा रहा है झूठा जश्न

File Photo

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आज यानी गुरुवार को ढाई साल पूरे हो गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरे इन सालों में लोगों का नजरिया बदला है। कामकाज की बदौलत उनकी सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया है। वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि सरकार ढाई साल का झूठा जश्न मना रही है।

यूपी के बारे में चल रही छवि को बदलने का काम किया

योगी सरकार के ढाई साल पूरा होने पर आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने टीम वर्क के रूप में काम करते हुए यूपी के बारे में चल रही छवि को बदलने का काम किया। उन्होंने कहा कि 14 साल के वनवास के बाद 19 मार्च 2017 को प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी। तब हमारी सरकार के सामने हर क्षेत्र में चुनौतियां थी, लेकिन हमने मुश्किलों को मौकों में बदल कर यहां सुशासन लाने की कामयाबी पाई।

Advertisement

कुछ भी हम कर पाए है वह टीम वर्क है- योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं आभारी हूं प्रधानमंत्री का, जिनके मार्गदर्शन में आज उत्तरप्रदेश सरकार अपना ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। आभारी हूं अमित शाह जी का। योगी ने कहा कि 2.5 वर्षों में जो कुछ भी हम कर पाए है वह टीम वर्क है। सरकारें भी ऐसे चल सकती हैं इसका एहसास पूरी टीम ने जनता के बीच पैदा किया है।

हमने पहली कैबिनेट में ही किसानों के कर्ज माफ किए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद जैसे मोदी ने जाति, मत, धर्म से ऊपर उठ कर शासन की योजनाओं को केंद्र में रख कर काम शुरू किया था उसी को देखते हुए हमने काम शुरू किया था। उत्तर प्रदेश की छवि को बदलने के लिए हमारी सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया। लंबे समय से किसान पहले बदहाल था, कभी भी प्रदेश सरकारो ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। हमने पहली कैबिनेट में ही किसानों के कर्ज माफ किए।

चुनौतियों को हमने अवसर मे बदला

सीएम ने कहा कि चुनौतियों को हमने अवसर में बदला है। हमने ढाई साल के कार्यकाल ने यूपी को पहचान के संकट से बाहर निकाला। जब हमारी सरकार आई तो किसान बदहाल था। दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं लंबित थीं, कर्ज से दबा था किसान  86 लाख किसानों के कर्ज माफ किया।  अपराधियों को यूपी का चारागाह नही बनने दिया गया।

पूरे उत्तर प्रदेश को बैलगाड़ी की स्पीड से चला रही है सरकार- अखिलेश यादव

वहीं, योगी सरकार के ढाई साल पूरा होने पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में सरकार ढाई कोस नहीं चल पाई है, उन्होंने कहा कि सरकार पूरे उत्तर प्रदेश को बैलगाड़ी की स्पीड से चला रही है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वह अर्थव्यवस्था के बढ़ाने को लेकर झूठ बोल रहे हैं।

 

सरकार अपराध के झूठे आंकड़े पेश कर रही है- अखिलेश

 

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा सरकार ने अराजकता, लूट-खसोट और असुरक्षा से प्रदेश को युक्त कराया लेकिन मीडिया लिख रही है कि मुक्त कराया। गृह विभाग के आंकड़े के देखें तो बेटियों के साथ सबसे ज्यादा घटनाएं हो रही हैं। सरकार अपराध के झूठे आंकड़े पेश कर रही है जबकि गृह विभाग के आंकड़े सच्चाई बयान कर रहे हैं। अखिलेश ने उन्नाव से लेकर शाहजहांपुर पीड़िताओं का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर हमला बोला।

 

ऑन गोइंग प्रॉजेक्ट को बता रहे अपना

 

अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ऑन गोइंग प्रॉजेक्ट को अपना बता रही है। हमारे एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, मेडिकल कॉलेज और दूसरी योजनाओं पर अपना दावा कर रहे हैं। सिगनेचर बिल्डिंग बनी है, इसमें सरकार का क्या योगदान है? उसे अपना बता रहे हैं।

 

रामपुर में क्या हो रहा और शाहजहांपुर में?

 

अखिलेश ने कहा कि रामपुर में क्या हो रहा है। शासन प्रशासन क्या कर रहा है? रामपुर और शाहजहांपुर पड़ोसी जिले हैं। रामपुर में एक सांसद पर बकरी चोरी की एफआईआर हो रही है और वहीं शाहजहांपुर में बीजेपी नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जबकि पीड़िता सामने आकर रेप का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CM Yogi, counts, achievements, on completion, 2.5 years, Akhilesh said, false celebration
OUTLOOK 19 September, 2019
Advertisement