Advertisement
07 May 2023

अभिषेक बनर्जी का आरोप- ममता की छवि खराब करना चाहती है कांग्रेस और माकपा

मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में शनिवार शाम एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा कि दोनों पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके द्वारा पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ किए जा रहे ‘भेदभाव’ के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती हैं।

अभिषेक 25 अप्रैल से राज्य में जनसंपर्क अभियान पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार पर 100 दिनों की कार्य परियोजना के तहत राज्य का 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है, जिससे 11.33 लाख गरीब लोगों को उनके हक की रकम नहीं मिल पा रही है।’’

अभिषेक ने कहा, ‘‘लेकिन, माकपा और कांग्रेस इसके लिए केंद्र सरकार की कभी आलोचना नहीं करेंगी। वे केवल हमारी मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की छवि खराब करना चाहती हैं। तृणमूल कांग्रेस ही है, जो लोगों की समस्याओं की बात करती है। हम केंद्र को धन जारी करने के लिए मजबूर करेंगे और दिल्ली में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।’’

Advertisement

डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने आरोप लगाया कि राज्य से चुने गए 19 भाजपा सांसदों ने जनप्रतिनिधि होने के बावजूद गरीबों के मुद्दों को उठाने के लिए कुछ नहीं किया।

हाल में पूर्वी मिदनापुर जिले में शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक कार से कुचलकर एक युवक की मौत होने के मामले में अभिषेक ने कहा, ‘‘भाजपा के एक नेता की कार ने एक युवक को कुचल डाला। लेकिन, पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया।’’

उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सवाल किया, ‘‘संसद में कितनी बार अभिषेक समेत तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता अलोकतांत्रिक केंद्र सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई में विपक्षी खेमे में शामिल हुए हैं? पश्चिम बंगाल के हित के लिए कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय राजधानी में अपनी आवाज उठाई है।’’

इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि हालिया समय में कई मोर्चों पर खुद को घिरा पाकर तृणमूल कांग्रेस उस ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना’’ का हवाला देकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए भाजपा जिम्मेदार नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Abhishek Banerjee, Congress, CPI(M), Mamata Banerjee
OUTLOOK 07 May, 2023
Advertisement