Advertisement
22 October 2024

कर्नाटक उपचुनाव के लिए आज उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है कांग्रेस: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं और उम्मीदवारों की घोषणा आज होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि संदुर सीट से टिकट बेल्लारी के सांसद ई तुकाराम की पत्नी अन्नपूर्णा को देने का फैसला लिया गया है जबकि शिग्गांव और चन्नपटना सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला पार्टी करेगी।

उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।

संदुर, शिग्गांव और चन्नपटना का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रमश: कांग्रेस के ई. तुकाराम, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तथा जनता दल (सेक्यूलर) के केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के मई में हुए चुनावों में लोकसभा में चुने जाने के बाद ये सीटें रिक्त हो गयी हैं जिसके कारण उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है।

Advertisement

सिद्धारमैया ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने उपचुनावों के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं, संभवत: उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज की जा सकती है। संदुर के प्रत्याशी का निर्णय हो गया है, हम तुकाराम की पत्नी को टिकट देंगे। शिग्गांव और चन्नपटना के लिए उम्मीदवारों पर फैसला आज होने की संभावना है।’’

भाजपा ने संदुर और शिग्गांव सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और उसने हाई-प्रोफाइल चन्नपटना सीट अपने गठबंधन के सहयोगी दल जद(एस) को देने का फैसला लिया है जिसने अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

चन्नपटना सीट से टिकट उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई और बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस के पूर्व सांसद डी के सुरेश को देने की मांगों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनका नाम भी है, देखते हैं कि क्या निर्णय लिया जाएगा।’’ शिवकुमार और सुरेश दोनों ने कहा है कि उन पर सुरेश को चन्नपटना से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने का दबाव है।

विधान परिषद सदस्य के पद से सोमवार को इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता सी पी योगीश्वरा के कांग्रेस में शामिल होने और चन्नपटना से चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘मैंने उनसे बात नहीं की है। हमारे अध्यक्ष (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार) चन्नपटना क्षेत्र से हैं। देखते हैं वह क्या फैसला लेते हैं। मैंने कहा है कि टिकट उचित उम्मीदवार को दिया जाना चाहिए। वह चर्चा करेंगे और फिर निर्णय लेंगे।’’

बेंगलुरु और राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश से प्रभावित लोगों को राहत देने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम राहत कार्य शुरू करेंगे, तैयारियां कर ली गयी हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, announce candidates, Karnataka bypolls, Siddaramaiah
OUTLOOK 22 October, 2024
Advertisement