Advertisement
09 December 2022

शिमला में आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक, नए मुख्यमंत्री के नाम का हो सकता है ऐलान

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सत्ता छीनने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को यहां अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। इस दौरान कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करते हुए एक प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है।

कांग्रेस ने 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बृहस्पतिवार को 40 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया और इस तरह राज्य में 1985 से चला आ रहा हर पांच साल पर राज बदलने का रिवाज कायम रहा। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला में शुक्रवार को बैठक होगी।

कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री पद के ऐसे चेहरे को चुनना एक बड़ी चुनौती होगी, जो पार्टी को एकजुट रख सके।

Advertisement

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विजयी होने के साथ ही पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बतायी जा रही हैं। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के निवर्तमान नेता मुकेश अग्निहोत्री भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी राजीव शुक्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस खुश है कि उसे राज्य में सरकार बनाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के लोगों को दी गई सभी 10 गारंटी को पूरा करने के लिए हर संभव कार्य करेगी और लोगों को बेहतर शासन प्रदान करेगी।

शुक्ला ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई’ से कहा था, ‘‘कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को शिमला में बैठक करेंगे और विधायक दल का नया नेता चुनने पर फैसला करेंगे।’’

सूत्रों ने बताया कि विधायक सीएलपी नेता तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करते हुए एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में यह परंपरा रही है।

उन्होंने कहा कि शुक्ला के साथ पार्टी के दो पर्यवेक्षक- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा राज्य की राजधानी आ रहे हैं, जहां पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Himachal Pradesh, Himachal Pradesh Vidhan Sabha Election, newly-elected Himachal MLAs, Shimla, meeting
OUTLOOK 09 December, 2022
Advertisement