Advertisement
05 October 2022

मुंबई की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में ठाकरे के उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र कांग्रेस ने तीन नवंबर को मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार का समर्थन करने की बुधवार को घोषणा की।

शिवसेना के विधायक रमेश लटके के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की उम्मीदवार लटके की पत्नी रुतुजा लटके का समर्थन करेगी।

Advertisement

दो बार विधायक रह चुके रमेश लटके ने साल 2014 में इस सीट से कांग्रेस के सुरेश शेट्टी को हराकर विधानसभा में कदम रखा था। इस साल 11 मई को दुबई यात्रा के दौरान उनका निधन हो गया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों के अनुसार इस सीट पर मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

पटोले ने कहा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने महाराष्ट्र के हित में “सांप्रदायिक” भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए 2019 के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद महा विकास आघाड़ी (एमवीए) बनाया था।

उन्होंने कहा, “भाजपा के खिलाफ लड़ाई के तहत कांग्रेस अंधेरी पूर्व उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हम शिवसेना उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।”

जून में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद यह पहला चुनाव है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, support, Uddhav-led Sena's candidate, Assembly bypoll, Mumbai
OUTLOOK 05 October, 2022
Advertisement