Advertisement
10 May 2017

स्पीकर ने ईवीएम जैसी मशीन सदन में लाने की मंजूरी आखिर कैसे दी?

google

विधानसभा का विशेष  सत्र बुलाकर ईवीएम का डेमो देना कितना जायज है, इसे लेकर संविधान विशेषज्ञों ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि डेमो देने में विशेष सत्र जैसा कोई मुद्दा नजर नहीं आया। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि विधानसभा अध्यक्ष ने ईवीएम जैसी मशीन सदन में लाने की मंजूरी आखिर कैसे दी?

शीला दीक्षित सरकार ने केवल विशेष मुद्दों पर तीन विशेष सत्र बुलाए थे जिसमें दिल्ली में सीएनजी बसों पर रोक, उद्योगों की रिहयाशी इलाकों में पाबंदी व दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा वगैरह शामिल था जिसमें सीधे तौर पर जनता से जु़ड़े मुद्दे थे लेकिन आप सरकार जिस तरह विशेष सत्र बुलाती रही है उससे इनकी प्रासंगिकता सवालों के घेरे में है।

आपात सत्र में गंभीर विषयों पर चर्चा होती है लेकिन इस सत्र में इस तरह कुछ दिखाई नहीं दिया। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या विधानसभा नियमों के अऩुरूप चल रही है।

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस तरह सत्र बुलाकर गैर गंभीर विषय उठाए जाते रहे तो भविष्य में यह परेशानी का सबब बन सकते हैं।

विधानसभा के एक पूर्व सचिव ने बताया कि लोकसभा या विधानसभा में किसी भी तरह की बाहर की चीज लाने की इजाजत नहीं दी जा सकती लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कैसे ईवीएम जैसी मशीन सदन में लाने की मंजूरी दी। इससे पूर्व सदन में एक सदस्य शराब की दो बोतल लेकर आ गया था वह भी चुपके से तो तब उसकी सदस्यता जाते जाते बची थी। ईवीएम जैसी मशीन से सदन में लाने की मंजूरी देकर गलत परंपरा को बढ़ावा मिल सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: session, question, evm, सत्र, सवाल, ईवीएम
OUTLOOK 10 May, 2017
Advertisement