केरल विस्फोट: अमित शाह ने सीएम विजयन से की बात, एनएसजी की टीम दिल्ली से रवाना
केरल में एक प्रार्थना सभा में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं, जिसमें एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है। इसके साथ ही ब्लास्ट में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, हादसे के बाद कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का कहना है कि सरकार घटना की जांच कर रही है। वहीं, शशि थरूर ने कहा कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता बल्कि ये और ज्यादा हिंसा को जन्म देती है।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने प्रार्थना सभा के दौरान हुए विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक इकाई को दिल्ली से केरल भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, बम विस्फोट की जांच के लिए एक अधिकारी समेत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की आठ सदस्यीय टीम केरल जा रही है। आज शाम तक टीम के बम विस्फोट स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।
An eight-member National Security Guard (NSG) team, including an officer, is on the way to Kerala to inquire about the bomb explosion. The team is expected to reach the bomb blast site by this evening. pic.twitter.com/aRYXasDJvl
— ANI (@ANI) October 29, 2023
इससे पहले, गृह मंत्री के राज्य सरकार की मदद करने के निर्देश के बाद आतंकवादी रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) और आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दलों को केरल भेजा जा रहा है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने धमाके के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए केरल के मुख्यमंत्री से बात की। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को घटना की जानकारी दी।’’
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने डीजीपी से बात की है, डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं और हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।
#WATCH तिरुवनंतपुरम: केरल के एर्नाकुलम में हुए विस्फोट पर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, " इस घटना के संबंध में केंद्रीय एजेंसियों ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। मुझे यकीन है कि वे घटना के विवरण तक जाएंगे और पता लगाएंगे कि इसके कारण क्या हैं और इस घटना के पीछे कौन हैं। मैं… pic.twitter.com/Cu0vbFBOoN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2023
#WATCH | On blasts in Kerala, Former Union Minister and BJP leader Alphons KJ says, "...There were multiple blasts apparently... The situation is extremely critical...I have been warning for a long time that in Kerala, both left and right, is supporting terrorism...This has been… pic.twitter.com/s7X8921xFk
— ANI (@ANI) October 29, 2023
#WATCH | Delhi: On explosion at Convention Centre in Kerala, Former Kerala Minister and CPI-M Leader MA Baby says, "It is very unfortunate that life is lost. Some people are critically injured. The MLA from Kalamassery, where this has happened is from CPI-M and he is a state… pic.twitter.com/xXpwO8VRnV
— ANI (@ANI) October 29, 2023
शशि थरूर ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर लिखा कि मैं सभी धार्मिक नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे इस तरह की बर्बरता की निंदा करने के लिए एकजुट हो जाएं और अपने अनुयायियों को सिखाएं कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता बल्कि ये और ज्यादा हिंसा को जन्म देती है।
Shocked and dismayed by the news of a bomb attack on a religious gathering in Kerala. https://t.co/orisy8neSD
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 29, 2023
I condemn it unreservedly & demand swift police action. But that’s not enough. To see my state falling prey to the mentality of killing and destruction is tragic. I urge…
साथ ही, केरल के उद्योग मंत्री और कलामासेरी से विधायक पी राजीव ने इस घटना को लेकर कहा है कि अधिकारियों को हर संभव मदद का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, 'मैंने सभी अधिकारियों से बात की है, सभी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
केरल के विपक्ष के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीडी सतीसन ने कहा, "मुझे बताया गया कि दो धमाके हुए और आग लग गई। सबसे पहले एक बड़ा धमाका हुआ। दूसरा छोटा धमाका था। एक महिला की मौत हो गई और 25 लोग अस्पताल में हैं। 25 में से 6 लोग आईसीयू में हैं। लगभग 2,000 लोग उस समय(उपस्थित थे)..."।
साथ ही, कमिटी के सदस्य साजू ने कहा, "यह एक दुर्घटना थी। हम सब बाहर भागे। हम बस इतना ही जानते हैं। सभी सुरक्षित बाहर निकलें। अभी हम बस इतना ही कह सकते हैं। हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है...''।
बता दें कि कोच्चि के कलामासेरी में रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। कन्वेंशन सेंटर में मौजूद लोगों ने पत्रकारों को बताया कि धमाका सुबह की प्रार्थना के दौरान हुआ।