Advertisement
10 September 2024

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की हालत ‘गंभीर’, एम्स में रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर रखा गया: पार्टी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत ‘गंभीर’ है और उन्हें राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर रखा गया है।  मंगलवार को यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने साझा की।

बयान में कहा गया कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में तीव्र श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि सीतारमण येचुरी को 19 अगस्त में सीने में संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया। उनकी पार्टी के मुताबिक डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CPI(M) general secretary Sitaram Yechury, Health condition 'serious', respiratory support, AIIMS Delhi
OUTLOOK 10 September, 2024
Advertisement