Advertisement
11 September 2016

राजनीति में उतरे क्रिकेटर प्रवीण कुमार, सपा में हुए शामिल

गूगल

क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कहा मैंने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की और सपा में शामिल होने का फैसला कर लिया। पार् के लिए जो भी हो सकेगा, वह मैं करूंगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा मैं अभी राजनीति में बच्चा हूं। अभी सीखूंगा। भारत की तरफ से छह टेस्ट और 68 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेल चुके इस आलराउंडर ने मुख्यमंत्री अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खेल और खिलाड़ियों के भले के लिए काफी काम किया है और लखनऊ तथा सैफई में बड़े स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।

मेरठ के रहने वाले प्रवीण ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया है। प्रवीण पिछले काफी समय से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2011 में जबकि अंतिम अन्तरराष्ट्रीय मैच टी20 के रूप में 30 मार्च 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय क्रिकेट टीम, तेज गेंदबाज, प्रवीण कुमार, राजनीति, राजनीतिक सफर, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, मेरठ, अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट, Indian Cricket Team, Fast Bowler, Praveen Kumar, Politics, Political Carrier, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Meerut, International Cric
OUTLOOK 11 September, 2016
Advertisement