दिल्ली संकटः राष्ट्रपति से मिलेंगे राजनाथ
इससे पहले मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग अलग-अलग समय में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिले। दोनों ने नौकरशाही पर तैनाती को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा। केजरीवाल ने राष्ट्रपति से कहा कि उपराज्यपाल सीधे तौर पर अफसरों को निर्देश दे रहे हैं। गौरतलब है कि अंतरिम मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार अपने-अपने तरीके से संविधान की व्याख्या कर रहे हैं। संविधान विशेषज्ञ राजीव धवन की मानें तो नियम के अनुसार नियुक्तियों के मामले में उपराज्यपाल को इसपर राज्य सरकार से सलाह करनी चाहिए। नियमानुसार दोनों में मतभेद हों तो उपराज्यपाल को राष्ट्रपति के पास मामला ले जाना चाहिए।
अब गेंद राष्ट्रपति के पाले में है। वैसे दिल्ली सरकार इस मामले में नरम पड़ती नहीं दिखाई दे रही। वह इसे अदालत तक ले जाने को तैयार है। उधर आप नेता मनीष सिसोदिया आज सुबह से ही दिल्ली सरकार के अधिकारियों से नियमों को लेकर बैठक ले रहे हैं। बैठक में वह बता रहे हैं कि अफसरों को किस प्रकार अपना कामकाज करना चाहिए।