Advertisement
27 June 2015

मुकेश मीणा के खिलाफ हाईकोर्ट गई दिल्ली सरकार

पीटीआई

 उपराज्यपाल ने मुकेश मीणा को एसीबी का प्रमुख बनाया है वहीं मुख्य‍मंत्री की ओर से एसएस यादव को एसीबी की जिम्मे‍वारी सौंपी गई है। इसके बाद उपराज्यपाल और मुख्य‍मंत्री के बीच टकराव बढ़ गया। केजरीवाल सरकार ने एसीबी प्रमुख और संयुक्त‍ आयुक्त‍ मुकेश मीणा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है । इसमें कहा गया है कि एसीबी में संयुक्त‍ आयुक्त के पद का कोई प्रावधान नहीं है।

दिल्ली सरकार का कहना है कि एसीबी में मुकेश मीणा की नियुक्ति गैरकानूनी और असंवैधानिक है। याचिका में दिल्ली सरकार ने यह दलील भी दी है कि जिस व्य‌क्ति के खिलाफ पहले ही एसीबी में आरोपों की जांच चल रही हो, वह व्यक्ति कैसे वहां तैनात हो सकता है। मीणा के खिलाफ यादव ने बयान भी दे दिया जिसके बाद टकराव और बढ़ गया। यादव का मामला उछलने के बाद ही दिल्ली सरकार के उपमुख्य‍मंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य विधायकों ने इस मुद्दे को भ्रष्टाचार बनाम ईमानदार के रूप में पेश कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुकेश मीणा, अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार, एसएस यादव, Delhi Government, High Court, mukesh meena, arvind kejriwal
OUTLOOK 27 June, 2015
Advertisement