Advertisement
20 November 2016

नोटबंदी: राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर कसा तंज, शिवसेना के हमले जारी

फाइल

देश में बड़े नोटों को बंद करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर पिछले कुछ दिनों से लगातार हमले कर रही शिवसेना जहा अपने तीखे रुख पर कायम है, वहीं अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी पीएम की नोटबंदी पर कड़ी आलोचना की है। राज ठाकरे ने पीएम मोदी के फैसले पर चुटकी ली है। उन्होंने भी इस फासले से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला किया है।

इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सामना के संपादकीय में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की हिमायत करते हुए कहा कि आजाद से माफी मंगवाने से सच्चाई नहीं बदलेगी। उन्होंने कटाक्ष किया कि चलन से हटाए गए नोटों को बदलने के लिए बैंकों की कतारों में लगे 40 शूरवीर देशभक्तों ने बलिदान दिया है। संपादकीय में ये भी कहा गया कि एक हमला पाकिस्तानियों ने किया तो दूसरा नोटबंदी का हमला हमारे ही शासनकर्ताओं ने किया है। गौरतलब है कि राज्यसभा में आजाद ने नोटबंदी से होने वाली मौतों की तुलना उड़ी आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों से की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, भाजपा, शिवसेना, मनसे, राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे, नरेंद्र मोदी, परेशानी, गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस, राज्यसभा, उड़ी आतंकी हमला, Demonetization, BJP, Shiv Sena, MNS, Raj Thakrey, Uddhav Thakrey, Narendra Modi, Problem, Ghulam Nabi Azad, Congress, Rajya Sabha, Uri Terrori
OUTLOOK 20 November, 2016
Advertisement