कमलनाथ के समर्थन में दिग्विजय सिंह, चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उठाए सवाल
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
दिग्विजय सिंह ने जारी एक बयान में कहा कि वे चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं। उनकी पार्टी की शिकायतों पर भी आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। लेकिन कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटाना आयोग के नियमों का ही उल्लंघन है। उनका कहना है कि स्टार प्रचारकों की सूची से नाम हटाना या जोड़ना आयोग का नहीं, राजनैतिक दलों का कार्य है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
वहीं, चुनाव आयोग द्वारा स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द करने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि स्टार प्रचारक न तो कोई कद है और न ही कोई पद है। मैं चुनाव आयोग के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, 10 नवंबर के बाद टिप्पणी करूंगा क्योंकि जनता अंत में सबसे ज़्यादा मायने रखती है और वो सब कुछ जानती है।
बता दें कि कमलनाथ के हाल में उपचुनावों के दौरान चुनावी सभाओं में राज्य की मंत्री इमरतीदेवी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबंध में टिप्पणियां की थीं। इन्हीं मामलों के चलते कल आयोग ने श्री कमलनाथ का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में से हटा दिया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होंगे और नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 25 विधायकों के इस्तीफे और इससे पहले तीन विधायकों की मौत के बाद 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इस साल मार्च में, कांग्रेस के 22 विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद भाजपा के शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला।