Advertisement
30 October 2018

सीट बंटवारे पर भाजपा से बातचीत सकारात्मक, अभी कुछ भी फाइनल नहीं: उपेंद्र कुशवाहा

ANI

बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबर सीट बंटवारे के ऐलान के बाद राज्य में एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज बड़ा बयान दिया है। कुशवाहा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीट बंटवारे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है और इस पर अभी बातचीत चल रही है। एएनआई के मुताबिक, कुशवाहा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपनी पार्टी के 66 उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की है। इसे दबाव बनाने की राजनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

कुशवाहा की आज ही बिहार में बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात हुई थी। करीब आधे घंटे चली मुलाकात में दोनों नेताओं ने सीट बंटवारे पर बात की थी। हालांकि इस बैठक के बाद कुशवाहा ने कुछ नहीं कहा। बाद में ऐसी भी खबरें आईं कि कुशवाहा केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं।

'बातचीत सकारात्मक, अभी कुछ भी फाइनल नहीं'

Advertisement

कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुशवाहा ने कहा, 'हमने सीट बंटवारे पर बीजेपी को हमने अपनी पार्टी और समर्थकों की बात से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वे इसपर बातचीत कर रहे हैं। बातचीत सकारात्मक है और अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।' उन्होंने कहा, 'सीट बंटवारे पर अभी और बात होगी। जरूरत पड़ेगी तो पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। पिछले चुनाव और आज के हालात अलग हैं। बिहार में हमारी पार्टी सम्मानजनक सीटें चाहती है।'

'कई लोगों की मौजूदगी में की तेजस्वी से मुलाकात'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि मुलाकात के समय मीडियापर्सन भी वहां थे। तेजस्वी सर्किट हाउस में मेरे कमरे में आए। मैं अपनी पार्टी से संबंधित काम के लिए गया था, तेजस्वी भी वहीं मौजूद थे। मैं उनसे कई लोगों की मौजूदगी में मुलाकात की।'

बिहार में लोकसभा की 40 सीटे हैं। इस वक्त RLSP के तीन सांसद हैं। हालांकि RLSP के एक सांसद अरुण कुमार बागी हो चुके हैं और उनकी इस पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा की पार्टी को दो सीटों का ऑफर है लेकिन RLSP ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। इस बीच पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 66 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bjp, RLSP president, Upendra Kushwaha
OUTLOOK 30 October, 2018
Advertisement