Advertisement
06 November 2019

अयोग्य ठहराए गए विधायक का दावा, येदियुरप्पा ने किया था एक हजार करोड़ रुपये देने का वादा

File Photo

कर्नाटक के अयोग्य ठहराए गए विधायक नारायण गौड़ा ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उनके कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये देने का वादा किया था।अपने समर्थकों से बात करते हुए गौड़ा ने कहा, 'एक आदमी मेरे पास आया और सुबह पांच बजे (एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने से पहले) मुझे बीएस येदियुरप्पा के घर ले गया। जब हम उनके घर आए, तो येदियुरप्पा पूजा कर रहे थे। जैसे ही मैंने प्रवेश किया, उन्होंने मुझे बैठने को कहा। उन्होंने मुझे समर्थन देने के लिए कहा ताकि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकें।'

 येदियुरप्पा ने मुझे एक हजार करोड़ रुपये देने का किया था वादा- गौड़ा

गौड़ा ने आगे कहा, 'मैंने उनसे कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये देने को कहा। उन्होंने कहा कि वह 300 करोड़ रुपये और दे देंगे और मुझे एक हजार करोड़ रुपये देने का वादा किया। उन्होंने वो पैसे बाद में दिए भी। क्या आपको नहीं लगता कि मुझे उन जैसे महान आदमी का समर्थन करना चाहिए था, सो मैंने किया। बाद में येदियुरप्पा ने कहा कि हमें अयोग्य विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है।'

Advertisement

गौड़ा ने ये भी दावा किया है कि एक और पूर्व जेडी-एस विधायक (जो अयोग्य ठहराए गए थे) ने मांडया में ये बयान दिया था कि 'उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए येदियुरप्पा सरकार का समर्थन किया था।'

कांग्रेस ने भी येदियुरप्पा पर लगाए थे ये आरोप

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने येदियुरप्पा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था, “कांग्रेस-जेडीएस विधायकों को तोड़ने की कोशिश करते कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा का वीडियो सामने आया है। पीएम और अमित शाह जी के नेतृत्व में बीजेपी ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसी तमाम एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी विधायकों को तोड़ने और सरकारों को हटाने के लिए कर रही है।”

'सीएम येदियुरप्पा का वीडियो सामने आने के बाद अब कोई संदेह नहीं' 

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा था, सबूत के रूप में सीएम येदियुरप्पा का वीडियो सामने आने के बाद अब कोई संदेह नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा था कि अमित शाह इस पूरे प्रकरण का प्रबंधन कर रहे हैं। आप येदियुरप्पा को यह कहते हुए सुन सकते हैं कि अमित शाह विधायकों के मुंबई में रहने की व्यवस्था कर रहे हैं। पवन खेड़ा ने कहा था कि येदियुरप्पा का कहना कि सुप्रीम कोर्ट दलबदलुओं को राहत दे सकता है और वे चुनाव लड़ सकते हैं, यह काफी भयावह है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा था, “येदियुरप्पा के बयान हम यह समझ सकते हैं कि वे माननीय शीर्ष अदालत का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इस मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेगा। कांग्रेस इस नवीनतम साक्ष्य के साथ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Disqualified Karnataka MLA, Claims, Yediyurappa, Promised, Rs 1000 Cr, Report
OUTLOOK 06 November, 2019
Advertisement