बनने से पहले ही खटाई में शिवपाल का मोर्चा, मुलायम को लेकर संशय
नीरज शेखर ने बलिया में संवाददाताओं से कहा, "शिवपाल नई पार्टी बनाना चाहते है तो बनायें, यह उनकी मर्जी है लेकिन नेता जी (मुलायम) उनके नए दल के अध्यक्ष होंगे, यह फैसला शिवपाल यादव नहीं कर सकते।" शेखर ने कहा कि नेता जी कह चुके है कि उन्हें किसी पद की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि मुलायम का आशीर्वाद अखिलेश व सपा के साथ ही रहेगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद पर शिवपाल ने कहा था कि वे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नाम से नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। इस पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह होंगे। लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मुलायम ने कहा, ''मैं पिछले एक हफ्ते से शिवपाल से नहीं मिला हूं। उन्होंने मोर्चे के बारे में मुझसे बात भी नहीं की है।'' मुलायम ने पार्टी में बिखराव की किसी भी संभावना को सिरे से नकारते हुए कहा, ''परिवार का कोई भी सदस्य समाजवादी पार्टी में दरार नहीं चाहता है।''