Advertisement
11 May 2016

आप का दावा, डीयू वीसी ने कहा कि मोदी की डिग्री पर दबाव में हैं

twitter/Sanjay Singh

डीयू के कुलपति योगेश त्यागी से भेंट के बाद आप नेता संजय सिंह ने दावा किया कि कुलपति ने रिकॉर्ड देने से इंकार करते हुए कहा कि वह काफी दबाव में हैं। सिंह ने दावा किया कि त्यागी असहाय दिखाई दे रहे थे। मामले में मोदी पर हमले में अग्रणी भूमिका निभा रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हैरानी जताई कि दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी ने प्रधानमंत्री की बीए डिग्री का रिकॉर्ड साझा करने से क्यों मना कर दिया जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरूण जेटली तीन दिन पहले संवाददाता सम्मेलन में दस्तावेज जारी कर चुके हैं। केजरीवाल ने पूछा, जेटली जी और अमित जी ने संवाददाता सम्मेलन में कागजात दिखाने के बाद कहा जाओ अब जाकर डीयू में देख लो। अब वीसी ने मना कर दिया। आखिर प्रधानमंत्री की डिग्री के पीछे क्या राज है।

 

संजय सिंह ने कहा कि डीयू की ओर से विवरण साझा करने से इंकार पर उन संदेहों को मजबूती मिली है कि मोदी की बीए की डिग्री जाली है। सिंह ने कहा, मोदी की डिग्री जाली होने के बारे में हमारा संदेह मजबूत होता जा रहा है। हमने एक घंटे से ज्यादा समय तक वीसी के साथ बैठक की लेकिन उन्होंने डिग्री या किसी रिकॉर्ड को दिखाने से इंकार कर दिया। उन्होंने हमसे अपनी स्थिति भी समझने को कहते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर उनपर बहुत दबाव है। आप नेता ने यहां तक कहा कि त्यागी असहाय हैं और उनपर दबाव दिखता है और यहां तक कि बैठक में एक बार भी उन्होंने नहीं कहा कि डिग्री असली है।

Advertisement

 

आप नेता आशुतोष ने कहा कि उस समय छात्रों को जो अंकपत्रा जारी होता था तो आवेदक का नाम और विषय हाथ से लिखा जाता था लेकिन भाजपा की ओर से जारी मोदी के अंकपत्र में आवेदक का नाम और विषय हाथ से नहीं लिखा गया है। आशुतोष ने कहा, छात्रों से हासिल हमारे पास जो अंकपत्र हैं उनपर हाथ से लिखा है जबकि श्री मोदी का अंकपत्र हाथ से नहीं लिखा गया है, क्यों। उन्होंने सवाल उठाया कि  हमारे पास जो अंकपत्र है उसमें पास्ड लिखा गया है। श्री मोदी के अंकपत्र में पास्ड हाथ से क्यों नहीं लिखा गया है। साथ ही आशुतोष ने कहा, मोदी जी का अंकपत्र कंप्यूटर से तैयार किया गया लगता है। क्या 1975 में दिल्ली विश्वविद्यालय के पास कंप्यूटर था।  मोदीजी के अंकपत्र में आधुनिक फोंट का इस्तेमाल किया गया। क्या 1975 में ये फोंट उपलब्ध था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, डिग्री, आक्रामक रूख, आम आदमी पार्टी, प्रतिनिधिमंडल, दिल्ली विश्वविद्यालय, कुलपति, बीए डिग्री, संजय सिंह, आशुतोष, अरविंद केजरीवाल, PM, Narendra Modi, Degree, AAP, Delegation, Delhi University, VC, Sanjay Singh, Ashutosh, Arvind Kejriwal
OUTLOOK 11 May, 2016
Advertisement