Advertisement
05 June 2018

केजरीवाल का तंज, पर्याप्त बाधाएं पैदा नहीं करने के लिए एलजी से नाराज हैं पीएम

File Photo

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी आम है। केजरीवाल ने ट्वीट कर एलजी अनिल बैजल के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा है, 'पीएम मोदी मौजूदा एलजी  से काफी नाराज हैं  क्योंकि वे दिल्ली सरकार के खिलाफ पर्याप्त बाधाएं पैदा नहीं कर रहे हैं।'

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि जो एलजी दिल्ली सरकार को परेशान नहीं करेगा उसे हटा दिया जाएगा। नजीब जंग को इसलिए हटाया गया, क्योंकि वे दिल्ली सरकार को परेशान नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने लिखा है- 'पीएम मोदी मौजूदा एलजी से काफी नाराज हैं क्योंकि वे दिल्ली सरकार को परेशान नहीं कर पा रहे हैं। एलजी की तमाम बाधा के बावजूद दिल्ली सरकार आम जनता के लिए असाधारण काम कर रही है।'

केजरीवाल ने ताजा ट्वीट में कहा है, 'मेरे सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी दिल्ली के एलजी  से चाहते हैं कि दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के क्षेत्र में के अच्छे कामों पर रोक लगाने के लिए जो भी संभव हो वह करें।' ट्वीट की उन्होंने लिखा है- 'हम ऐसा नहीं होने देंगे। अच्छा काम होता रहेगा। भगवान हमारे साथ है, लोग हमारे साथ हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kejriwal, LG, PM, hurdle, insufficient, not happy
OUTLOOK 05 June, 2018
Advertisement