Advertisement
30 May 2023

झारखंड: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस विधायक के परिसरों पर मारे छापे

पीटीआई

झारखंड में धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव तथा अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राज्य की पोरैयाहाट सीट से पांच बार के विधायक यादव राज्य विधानसभा में पार्टी के उपनेता भी हैं। सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही जांच के सिलसिले में विधायक तथा अन्य से जुड़े, राज्य के कम से कम 12 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि यादव (57) और पार्टी के एक अन्य विधायक के खिलाफ कर चोरी के मामले में 2022 में आयकर विभाग ने छापा मारा था। धनशोधन मामला आयकर मामले से ही उत्पन्न हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED, conducts searches, Jharkhand Congress MLA, money laundering case
OUTLOOK 30 May, 2023
Advertisement