Advertisement
28 January 2024

बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद: जद(यू), भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आज

पूर्व में नीतीश के सहयोगी रहे दल भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी पटना मुख्यालय में रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे  शुरू हो गई है।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जद(यू) और भाजपा की इन महत्वपूर्ण बैठकों के बाद नीतीश रविवार दोपहर राजभवन जाएंगे और शाम तक राजग सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे लेकिन इसकी अधिकारिक तौर पर तत्काल पुष्टि नहीं हो पायी है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट और तेजस्वी की तस्वीर के साथ छपे एक विज्ञापन से अब यह माना जा रहा है कि राजद ने महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने की बात को एक तरह से स्वीकार कर लिया है और उसने इस सरकार के कार्यकाल में लिए गए निर्णयों को अपने युवा नेता द्वारा किए गए फैसले बताकर तेजस्वी की ‘ब्रांडिंग’ शुरू कर दी है। स्थानीय अखबार में छपे विज्ञापन में लिखा है, ‘‘धन्यवाद तेजस्वी- आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे।’’

Advertisement

रोहिणी ने अपने एक पोस्ट में कहा, ‘जब तक सांस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है..।’

इससे पूर्व राजद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राज्य में नकारात्मक, आशाहीन और अहंकारी राजनीति का अंत करने वाली सकारात्मक विकासोन्मुखी नौकरियों वाली जन-समर्पित ‘महागठबंधन’ सरकार…जिसके हर यशस्वी कार्य पर तेजस्वी यादव जी की शत प्रतिशत छाप लगी हो…बिहार की कायापलट करने वाली ऐसी तेजस्वी सरकार को गिराने का हम सोच भी नहीं सकते।’’

रोहिणी ने राजद के इस पोस्ट को ‘टैग’ करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तेजस्वी की यही पहचान देखी है, लाखों युवाओं के चेहरे पे जो खिली मुस्कान देखी है..।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Effort, form new government in Bihar, Important meeting, JD(U), BJP, today
OUTLOOK 28 January, 2024
Advertisement