Advertisement
22 June 2022

एकनाथ शिंदे बोले- हमारे पास हैं 46 विधायक, बढे़गी एमएलए की संख्या, बीजेपी से नहीं हुई कोई बातचीत

ट्विटर

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। शिवसेना के अंदर उठी भूचाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के सभी बागी विधायक सूरत से गुवाहाटी शिफ्ट हो गए हैं। वहीं, शिंदे का दावा है कि उनके समर्थन में 46 विधायक हैं।

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि "अभी हमारे पास 46 विधायक हैं, जिनमें 6-7 निर्दलीय विधायक हैं। बाकी शिवसेना के विधायक हैं। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी। अभी तक हमें न तो भाजपा से कोई प्रस्ताव मिला है और न ही हम उनसे कोई बातचीत कर रहे हैं।"

जहां तक मौजूदा राजनीतिक स्थिति का सवाल है, मैं कहूंगा कि हम बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं और शिव सैनिक बने रहेंगे। शिंदे ने कहा, अभी तक शिवसेना या सीएम उद्धव के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। हमने भविष्य की कार्रवाई पर फैसला नहीं किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rebel Shiv Sena MLA, Eknath Shinde, BJP, Maharashtra Political Crisis, CM Uddav Thackray, Sanjay raut
OUTLOOK 22 June, 2022
Advertisement