Advertisement
30 December 2016

रामगोपाल यादव ने कहा, ये निष्‍कासन पूरी तरह से असंवैधानिक

google

रामगोपाल ने कहा कि अगर पार्टी का अध्यक्ष असंवैधानिक काम करे तो फिर सम्मेलन कौन बुलाएगा? एक भी मीटिंग नहीं हुई तो फिर कैसे पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग पर सम्मेलन बुलाया गया।

इधर मुलायम सिंह यादव शनिवार को एक बैठक बुलाई है। जिस पर आगे की रणनीति पर मंथन किया जा सकता है।

इससे पूर्व पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अलग से उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी करने पर शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। और उनसे पूछा था कि क्‍यों न अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद दोनों को निष्‍कासित कर दिया।

Advertisement

रामगोपाल यादव ने सपा में मचे घमासान पर कहा है कि पार्टी का एक आदमी सपा में पूरे विवाद की जड़ है। हालांकि उस नेता की हैसियत 10 वोट दिलाने की भी नहीं है। रामगोपाल ने खुलकर अखिलेश की तरफदारी करते हुए कहा कि वह अगले 10 सालों में देश के सबसे बड़े नेता होंगे।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रामगोपाल यादव, सपा, यूपी, चुनाव, विधानसभा, akhilesh, mulayam, ram gopal, expelled
OUTLOOK 30 December, 2016
Advertisement