Advertisement
22 April 2017

लालबत्ती हटाने से पहले सरकार किसानों के कर्ज माफी पर दे ध्‍यान: सुप्रिया सुले

google

राकांपा सांसद ने कहा, मंत्रियों और प्रमुख हस्तियों के वाहनों से लालबत्ती हटाने की जगह किसानों के कर्ज माफी जैसे अन्य भी ज्वलंत मुद्दे हैं जिनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किए जाने की आवश्यकता है।

वह हाल में निगम और जिला परिषद चुनावों में पार्टी की हार के कारण जानने और राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने नासिक आई थीं। सुप्रिया ने रेखांकित किया, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपनी कार पर कभी लालबत्ती नहीं लगाई। राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक कार्रवाई की नकल करने पर महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, फड़णवीस प्रधानमंत्री की नकल कर रहे हैं। यह भी मुख्यमंत्री बोलतोय कार्यक्रम शुरू करने या अपनी कार से लालबत्ती उतारने के फैसले से पता चलता है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राकांपा, सुप्रिया सुले, पीएम मोदी, pm modi, supriya sule, ncp
OUTLOOK 22 April, 2017
Advertisement