Advertisement
16 February 2022

संजय राउत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और व्यवसायियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को निशाना बनाने के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि ‘पिता-पुत्र’ दोनों जेल जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, “पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे, इंतजार कीजिये, बैरक का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।” राउत ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया।

संजय राउत ने ट्वीट किया, ''कंकाल कोठरी से बाहर गिर रहे हैं। स्वयंभू योद्धा किरीट सोमैया पर खुद ब्लैकमेल करने का आरोप है। सोमैया के जबरन वसूली रैकेट के शिकार अब बोल रहे हैं। मैं महाराष्ट्र सरकार के सीबीआई और एंटी करप्शन ब्यूरो से संयुक्त रूप से किरीट के जबरन वसूली के खेल की जांच करने की अपील करता हूं।''

मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संजय राउत ने सोमैया पर आरोप लगाया था कि उनके पुत्र के, पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी के साथ संबंध हैं। सोमैया लगातार शिवसेना के बड़े नेताओं और महा विकास आघाडी के अन्य नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाते रहे हैं। राउत ने कहा था कि किरीट के बेटे नील सोमैया का राकेश वाधवान से संबंध है जो पीएमसी बैंक घोटाले का एक आरोपी है।

Advertisement

राउत ने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सारे दस्तावेज सौंपेंगे। राउत ने पीएमसी मामले में पिता और पुत्र की गिरफ्तारी की भी मांग की थी। आरोपों का खंडन करते हुए किरीट सोमैया ने कहा था कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। सोमैया ने कहा था ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं कभी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं रहा, किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sanjay Raut, former MP Kirit Somaiya, Shiv Sena MP Sanjay Raut
OUTLOOK 16 February, 2022
Advertisement