जय श्री राम' बोलने पर नीतीश के मंत्री के खिलाफ फतवा, कहा- 100 बार बोलूंगा
खुर्शीद अहमद के विरूद्ध ये फतवा इमारत शरिया द्वारा जारी किया गया। बता दें कि मंत्री ने 'जय श्री राम' का नारा लगाया था, जिस कारण उसके खिलाफ फतवा जारी किया गया।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नीतीश के मंत्री ने कहा कि भगवान जानता है कि 'जय श्री राम' के नारे लगाने के पीछे मंशा क्या थी। उन्होंने कहा, “मेरा काम बताएगा कि मैं कौन हूं। अगर मुझे बिहार के लोगों के लिए विकास और सामंजस्य के लिए 'जय श्री राम' कहना पड़ता है तो मैं कभी इससे पीछे नहीं हटूंगा। बिहार के लिए मैं 100 बार 'जय श्री राम' बोलूंगा।”
If I have to say 'Jai Shri Ram' for people of Bihar, development, harmony... I will never step back from saying it: #Bihar minister Khurshid pic.twitter.com/bQCau7zcHn
— ANI (@ANI_news) July 30, 2017
फतवा जारी होने के बाद खुर्शीद अहमद ने कहा, “मैं इमारत शरिया का सम्मान करता हूं। उन्हें फतवा जारी करने से पहले मेरा इरादा पूछना चाहिए था। मुझे डर क्यों होना चाहिए? हम सभी इंसान हैं और इस्लाम का कहना है कि किसी से नफरत नहीं करो। आपको प्रेम फैलाना चाहिए।”