Advertisement
07 December 2020

नक्सली से चिराग के संबंध? पूर्व करीबी ने गंभीर आरोपों के साथ दर्ज कराई एफआईआर

फाइल फोटो

बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के मुखिया भले हीं चुनाव में कुछ खास कमाल न कर पाएं हो लेकिन अब वो नई मुशकिल में फंसते नजर आ रहे हैं। पार्टी के पूर्व नेता ने चिराग पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप है कि लोक जनशक्ति पार्टी  के अध्‍यक्ष चिराग पासवान के माओवादियों से संबंध है।

लोजपा से बगावत के बाद पार्टी से निष्‍कासित किए गए नेता केशव सिंह ने ये बाते कही है। वहीं, नेता केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ पटना के शास्‍त्रीनगर थाने में हत्‍या की धमकी दिलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। 

एफआईआर में नक्सली से संबंध का जिक्र केशव सिंह ने किया है। उन्होंने चिराग पासवान पर नक्‍सलियों से संबंध रखने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। लोजपा के पूर्व सहयोगी ने राज्य सरकार से इस बाबत जांच कराने की भी मांग की है।  

Advertisement

हाल हीं में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग ने राज्य में एनडीए से हटकर अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। जिसको लेकर बीजेपी और जेडीयू लगातार लोजपा पर हमलावर थी। इस चुनाव में चिराग सिर्फ एक सीट पाने में कामयाब हो पाएं। अब अपने पूर्व करीबी सहयोगियों द्वारा लगाए गए इन गंभीर आरोपों के बाद उनके विरोधियों को मौका मिल गया है। वहीं, बीजेपी ने भी पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर चिराग का पत्ता काट दिया है। ये तय माना जा रहा है कि केंद्र की राजनीति से चिराग को बेदखल करने की ये रणनीति बीजेपी ने अपनाई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FIR, LJP, Chirag Paswan, चिराग पासवान, एफआईआर, एलजेपी, केशव सिंह, लोजपा, बीजेपी
OUTLOOK 07 December, 2020
Advertisement