"प्रधानमंत्री हार गए, मगर कांग्रेस को लोगों के दिल जीतने होंगे..." कर्नाटक में जीत पर बोले सिब्बल
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत ने पार्टी के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम निश्चित रूप से किया होगा। कांग्रेस की इस जीत के एक दिन बाद अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रविवार को अपनी पूर्व पार्टी से एक जरूरी आग्रह किया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस को राज्य में अगले पांच वर्षों के लिए ईमानदार और भेदभाव रहित व्यवहार करते हुए "लोगों का दिल जीतने" की आवश्यकता है।
बता दें कि शनिवार को देश कर्नाटक में कांग्रेस की बेहतरीन वापसी का गवाह बना, जिसने भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त थमाते हुए जीत हासिल की। माना जा रहा है कि साल 2024 लोकसभा चुनावों से पहले यह जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम कर सकती है। इस जीत के उपरांत कांग्रेस के नेताओं ने अलग अलग तरह से जश्न मनाया है।
अब कांग्रेस के पूर्व सिपाही कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर अपनी पुरानी पार्टी से अनुरोध किया और कहा, "कर्नाटक, चुनाव जीतना मुश्किल है लेकिन लोगों के दिलों को जीतना उससे भी अधिक कठिन है। अगले पांच वर्षों तक कांग्रेस को खुला, ईमानदार और भेदभाव रहित रहते हुए लोगों के दिल जीतने की जरूरत है। इनमें से एक भी गुण भाजपा में नहीं था, इसीलिए उन्हें हार मिली।"
चुनावों के नतीजों का जिक्र करते हुए सिब्बल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हार गए हैं। कर्नाटक के लोगों की जीत हुई है। यह '40 प्रतिशत कमीशन, केरल स्टोरी, विभाजन की राजनीति, नफरत, झूठ' की हार है। कांग्रेस इस जीत के लायक है। बता दें कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और बाद में समाजवादी पार्टी के सहयोग से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा में चुने गए थे।