Advertisement
05 July 2021

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल, कांग्रेस टिकट पर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

ANI

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत बनर्जी ने  सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए।  कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी नेता पार्था चटर्जी की मौजूदगी टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की।

अभिजीत मुखर्जी ने साल 2012 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर बंगाल के जंगीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2019 में भी उन्हें इसी सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया लेकिन जीत नहीं पाए।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई नेता टीएमसी का दामन थाम रहे हैं। हाल ही में मुकुल रॉय की बीजेपी से टीएमसी में घर वापसी हुई। अब अभिजीत मुखर्जी ने भी टीएमसी का दामन थाम लिया है। बता दें कि पिछले महीने अभिजीत मुखर्जी, कोलकाता में अभिषेक बनर्जी से भी मिले थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former, President, Pranab Mukherjee, Abhijit Mukherjee, TMC, Congress
OUTLOOK 05 July, 2021
Advertisement