Advertisement
20 January 2022

गोवा चुनाव: बीजेपी की लिस्ट से मनोहर पर्रिकर के बेटे का नाम बाहर, केजरीवाल ने ऑफर किया टिकट

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में पूर्व रक्षा मंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को जगह नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि उत्पल पणजी विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। हालांकि, इस सीट से बीजेपी ने अतनासियो मॉन्सेरेट पर भरोसा जताया। वहीं इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।

हालांकि गोवा में जारी गतिरोध के बीच, अरविंद केजरीवाल ने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "गोवावासियों को इस बात का दुख होता है कि भाजपा ने पर्रिकर परिवार के साथ भी यूज एंड थ्रो (इस्तेमाल करो और फेंको) की नीति अपनाई है। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। आप के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए उत्पल जी का स्वागत है।"

गौरतलब है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं दिया गया है और पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मॉन्सेरेट पर भरोसा जताया है। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। उत्पल इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे।

Advertisement

बता दें कि राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा और निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, मतदान की गिनती 10 मार्च को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Goa elections 2022, Manohar Parrikar's son, Utpal Parrikar, BJP list, Arvind Kejriwal, offers ticket
OUTLOOK 20 January, 2022
Advertisement