अखिलेश बोले, छलावा है विकास का ‘गुजरात मॉडल’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कहा कि भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा विकास का ‘गुजरात मॉडल’ दिखावा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी चीज मौजूद ही नहीं है।
अहमदाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह राज्य में कल होने वाले मतदान से पहले लोगों को यह सलाह देने आए हैं कि वे भाजपा से धोखा खाने से बचें। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कह रह हैं कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए हमें यहां गुजरात मॉडल देखने आना चाहिए।
अखिलेश ने दावा किया कि हमने उत्तर प्रदेश में ढाई साल में मेट्रो और एलिवेटेड रोड बना दिया। 55 लाख गरीबों को पेंशन दी और जब हमने विकास की बात की तो भाजपा ने जाति और धर्म की बात शुरू कर दी और उत्तर प्रदेश में लोगों को बांट कर रख दिया।
सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई तब भाजपा के लोगों ने कहा कि वे ‘25’ घंटे बिजली देंगे। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि दिन में 25 घंटे कैसे होंगे। भाजपा का पूरा अभियान झूठ पर टिका हुआ है।