Advertisement
17 December 2017

हार्दिक का आरोप, 5000 EVM हैक करने को 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर तैयार

FILE PHOTO

गुजरात चुनाव के बाद सबकी नजर इसके नतीजों पर है। चुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे। इसे लेकर राजनीतिक दलों के द्वारा अपनी-अपनी जीते के दावें किए जा रहे हैं। इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाया है। पटेल का कहना है कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा चुनाव हार रही है।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर दावा किया कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों करीब 5000 ईवीएम के सोर्स कोड से हैकिंग की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ईवीएम को लेकर भाजपा पर पहले भी आरोप लगा चुके हैं। हार्दिक ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। बीजेपी चुनाव हार रही है। EVM में गड़बड़ी नहीं हुई, तो बीजेपी को 82 सीट मिल रही हैं।”

Advertisement

आपको बता दें कि चुनाव से पहले आए एग्जिट पोल भाजपा की गुजरात में वापसी दिखा रहे हैं। ऐसे में हार्दिक के आरोपों के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hardik Patel, 140 software engineers, hack, 5000 EVMs
OUTLOOK 17 December, 2017
Advertisement