Advertisement
07 February 2017

गुजरात में हार्दिक पटेल होंगे शिवसेना से मुख्‍यमंत्री के उम्‍मीदवार

google

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री  अरविंद केजरीवाल से भी हार्दिक पटेल के अच्छे संबंध हैं। कुछ समय पहले जयपुर में अरविंद केजरीवाल ने हार्दिक पटेल से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन जयपुर में प्रशासन ने उन दोनों को यह कहकर नहीं मिलने दिया था कि इसके लिए उन्हें गुजरात हाईकोर्ट से अनुमति  लेनी होगी।

हार्दिक पटेल ने हाल ही में गुजरात लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था। उन्‍होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप दो लाख रुपये का सूट पहनते हैं और खुद को गांधी कहते हैं। आप चरखे के साथ बैठ नहीं सकते और खुद को गांधी कहते हैं।''

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल  छह महीने के बाद राजस्‍थान से गुजरात लौटे थे। वह इस दौरान राजस्‍थान में रह रहे थे। सरकारी नौकरियों और कॉलेजों में पाटीदार या पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक को छह महीने पहले देशद्रोह के एक मामले में इस शर्त के साथ कोर्ट ने जमानत दी थी कि वह छह माह गुजरात से बाहर रहेंगे।

Advertisement

य‍ह भी खबर है कि शिवसेना पर कांग्रेस से साठगांठ का आरोप लगाया गया है। भाजपा  ने इस गंभीर आरोप के साथ देश की सबसे अमीर महानगरपालिका के चुनाव प्रचार में खलबली पैदा कर दी। भाजपा ने शिवसेना और कांग्रेस के बीच टिकटों के बंटवारे में भी साठगांठ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इन दोनों दलों ने भाजपा के उम्मीदवार को हराने के लिए एक-दूसरे के सामने कमजोर उम्मीदवार मैदान में उतारे है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, हार्दिक पटेल, शिवसेना, मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार, पाटीदार, समुदाय, patidar community, gujrat, haardik patel, shivsena, cm candidate
OUTLOOK 07 February, 2017
Advertisement