Advertisement
04 January 2023

हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ हरीश रावत ने मौन विरोध जताया

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हल्द्वानी के बनभूलपुरा के निवासियों के समर्थन में बुधवार को मौन विरोध जताया। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन, रेलवे की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने से वे बेघर हो जाएंगे और उनके स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता जताते हुए रावत ने अपने आवास पर मौन विरोध जताया। रावत के पीछे टंगे एक बैनर पर लिखा था, ''बनभूलपुरा के लोगों की समस्या का समाधान बुलडोजर नहीं हैं। मुख्यमंत्री, कृपया लोगों की छतों को गिराए जाने से बचाइए।''

Advertisement

उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर को एक सप्ताह का अग्रिम नोटिस जारी कर हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था।

विपक्षी कांग्रेस ने स्थानीय निवासियों के प्रति समर्थन जताया है। वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। शीर्ष अदालत में मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी।

इस बीच नैनीताल के जिला अधिकारी डीएस गरब्याल ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा, ''यह आदेश उच्च न्यायालय का है। इसका पालन करना ही होगा।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Harish Rawat, silent protest, anti-encroachment drive, Haldwani
OUTLOOK 04 January, 2023
Advertisement