हैरिस अमेरिकी इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति होंगी: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदारी की दौड़ में शामिल कमला हैरिस पर हमला तेज करते हुए कहा कि अगर वह निर्वाचित हुईं, तो ‘‘अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी।’’
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (81) के राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने के बाद अब उपराष्ट्रपति हैरिस (59) डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित प्रत्याशी हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) ने हैरिस को आव्रजन और गर्भपात के मुद्दों पर जरूरत से ज्यादा उदार बताया। उन्होंने हैरिस को अमेरिकी इतिहास में सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और घोर वामपंथी उपराष्ट्रपति बताया।
ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर कमला हैरिस चुनी जाती हैं, तो वह अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी… सीनेट सदस्य के रूप में हैरिस पूरे सीनेट में सबसे घोर वामपंथी डेमोक्रेट नेताओं में पहले नंबर पर थीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा काम समाजवाद को हराना है, मार्क्सवाद, साम्यवाद को हराना है, गिरोहों और अपराधियों तथा मानव तस्करों, महिला तस्करों को हराना है। इसका मतलब है कि कमला हैरिस को भारी बहुमत से हराना है। हम इस बार नवंबर में बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं।’’