Advertisement
04 October 2020

हाथरस पीड़िता के परिवार को मिले 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा, पूरी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

File Photo

उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा इजाजत मिलने के बाद अब हाथरस गैंगरेप पीड़िता के घर पर राजनीतिक दलों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के लिए वाई कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की है। चंद्रशेखर ने कहा, “मैं परिवार के लिए 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा चाहता हूं। जब कंगना रनौत को सुरक्षा मिल सकती है तो पीड़ित परिवार को क्यों नहीं। परिवार यहां सुरक्षित नहीं है। मैं इन्हे अपने घर ले जाऊंगा। वो अथॉरिटी दें मैं करुंगा सुरक्षा।“

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मइस सरकार में जिस तरह से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है, हमने सब देखा है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। उनके संज्ञान में सारा मुकदमा चलना चाहिए।

मामले की जांच करने की सिफारिश सीबीआई से प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दी है। एसआईटी अपनी जांच कर रही है। इस कड़ी में टीम ने आज एक बार फिर से पीड़िता के परिवार के बयान को दर्ज किए।

Advertisement

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने परिवार से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। लगभग एक घंटे की हुई इस मुलाकात में कांग्रेस के दोनों नेताओं ने परिवार का हाल जाना और सांत्वना दी। इसके बाद राहुल और प्रियंका ने ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर प्रहार किए।

राहुल गांधी ने कहा कि यूपी सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी, क्योंकि अब इस देश की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा देश खड़ा है। उन्होंने ट्वीट किया, "मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे। यूपी सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्यूँकि अब इस देश की बेटी को इन्साफ़ दिलाने पूरा देश खड़ा है।"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hathras Victim's Family, Y Security Protection, Bhima Army Chief Chandrashekhar, Hathras Gangrape
OUTLOOK 04 October, 2020
Advertisement