Advertisement
18 October 2016

मैं चाय बना सकता हूं, ड्रम बजा सकता हूं, प्रधानमंत्री बनने के लिए फिट हूं: आजम

गूगल

सहारनपुर में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में आजम ने कहा, मुझमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं क्योंकि मैं चाय बना सकता हूं, ड्रम बजा सकता हूं, खाना बना सकता हूं और सलीके से कपड़े पहन सकता हूं। इसके अलावा, मैं देखने में भी कुछ खास बुरा नहीं हूं और न ही भ्रष्ट हूं। आजम ने शुरूआती दिनों में मोदी के चाय वाले के तौर पर किए गए काम, उनके नाम लिखे सूट और जापान एवं तंजानिया में ड्रम बजाने वाले वाकयों को लेकर प्रधानमंत्री पर चुटकी ली। हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रूपए जमा कराने के मोदी के चुनावी वादे पर चुटकी लेते हुए आजम ने कहा, यदि मैं प्रधानमंत्री बन जाता हूं तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं छह महीने के भीतर 130 करोड़ लोगों के बैंक खातों में 20-20 लाख रूपए जमा करा दूंगा। मैं उनकी तरह नहीं हूं जो अपने वादे पूरे नहीं करते। उन्होंने कहा, यदि पैसे जमा कराए गए होते तो कोई भी गरीब नहीं रहता। लोगों को रोजी-रोटी कमाने के लिए यहां ई-रिक्शा लेने नहीं आना पड़ता, बल्कि वे करोड़पति बन चुके होते।

आजम ने दावा किया, रिक्शा चलाने वाले को अपनी बेटी की शादी में हमेशा मुश्किल का सामना करना पड़ता है क्योंकि लड़के वाले उसकी सामाजिक हैसियत और काम की वजह से उसके प्रस्ताव को खारिज कर देते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार साइकिल रिक्शा के बदले ई-रिक्शा दे रही है ताकि उन्हें अच्छा कमाने और अपना आत्म-सम्मान फिर से पाने का मौका मिले। मोदी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा, जब सीमा पर तनाव बढ़ रहा है और हमारे गरीब भूखे हैं, ऐसे समय में वह  पाकिस्तान को शॉल भेजते हैं और बदले में उनके लिए आम के बक्से आते हैं। इससे राजा भी खुश, पाकिस्तान भी खुश। वह 2017 के उत्तर प्रदेश चुनाव में इसका फायदा उठाएंगे। मीडिया को भी आड़े हाथ लेते हुए आजम ने कहा कि न्यूज चैनल देखने से बेहतर है मनोरंजन चैनल देखना।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, वरिष्ठ नेता, आजम खान, विवादास्पद, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, कटाक्ष, चाय बनाना, ड्रम बजाना, प्रधानमंत्री उम्मीदवार, UP, Samajwadi Party, Senior Leader, Azam Khan, Controversial, Prime Minister, Narendra Modi, Jibes, Making Tea, Playing Dr
OUTLOOK 18 October, 2016
Advertisement