Advertisement
03 March 2018

फारूक बोले, मुझे नहीं लगता फेल हुए हैं राहुल

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फेल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम के आधार पर ऐसा नहीं कहा जा सकता।


अब्दुल्ला ने कहा कि अभी राहुल गांधी को समय दिया जाना चाहिए, वह हाल ही में अध्यक्ष बने हैं। उन्हें आगे बढ़ने में थोड़ा वक्त लगेगा। तीन राज्यों से जो परिणाम आए हैं वे उनकी हार नहीं हैं। चुनाव आते-जाते रहते हैं।

Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि जनता के लिए काम करने पर हर पार्टी को फिर से खड़ा होने का मौका मिलता है। यही उम्मीद कांग्रेस से भी की जा सकती है।

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि मेघालय में कांग्रेस ने पांच साल शासन किया और हमें उम्मीद थी कि इस बार भी हमें बहुमत मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से यहां किसी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। यहां इस बार एक विचारधारा वाली पार्टियां मिलकर काम करेंगी।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Farooq, Abdullah, rahul, Gandhi, congress, ekection
OUTLOOK 03 March, 2018
Advertisement